Income Tax New Website: इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में कई तरह के ऑप्शन्स दिए गए हैं, जो टैक्सपेयर्स के लिए बड़े काम के हैं.
इनकम टैक्स फाइलिंग (ITR Filing) के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार की देर शाम बहुप्रतीक्षित पोर्टल लॉन्च कर दिया. पहले विभाग की साइट http://incometaxindiaefilling.gov.in थी, जो 31 मई को बंद कर दी गई और अब 7 जून से नई वेबसाइट http://incometax.gov.in काम करना शुरू कर चुकी है. विभाग ने सभी टैक्सपेयर्स को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी अपडेट करने को कहा है.
सुबह से ही लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट को स्थिर होने में थोड़ा समय लग सकता है, फिर टैक्सपेयर्स आसानी से इसकी सभी नई खूबियों का लाभ उठा पाएंगे. ITR फाइल करने के लिए लाई गई नई वेबसाइट से टैक्सपेयर्स को काफी आसानी होने वाली है. सभी तरह के इंटरेक्शंस, सवालों और पेंडिंग एक्शंस के लिए इस वेबसाइट में एक डैशबोर्ड भी बनाया गया है.
सरकार की ई- गवर्नेंस योजना के तहत इस नये पोर्टल को लगन के साथ तैयार किया गया है. यह पूरी तरह से नया पोर्टल है जो कि आपके लिए ई-फाइलिंग (E-Filing) को आसान बनाता है. इस पोर्टल का उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स से जुड़ी सेवाओ के लिए एकल विंडो उपलब्ध कराना है.
ITR-1 और ITR-4 खुद भर पाएंगे, पैसे भी बचेंगे
अब आप अपने रिटर्न खुद भर पाएंगे. आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की जरूरत नहीं होगी. यानी आपके पैसे बचेंगे. इसमें यूजर इंटरफेस सुविधा दी गई है. कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब देकर आपको रिटर्न फाइल करने में आसानी होगी. आपका खुद का एक डैशबोर्ड होगा. नोटिस, नोटिफिकेशंस, डिटेल सारा कुछ एक जगह उपलब्ध होगा. सैलरी, एचआरए वगैरह प्री-फील्ड फॉर्म मिलेंगे. वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया गया है.
मोबाइल ऐप के लिए करना होगा इंतजार
आयकर विभाग के लिये नीतियां बनाने वाले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा था कि नई ई-फाइलिंग वेबसाइट सोमवार को जारी कर दी जायेगी हालांकि आनलाइन कर भुगतान प्रणाली और मोबाइल ऐप जैसी सुविधाएं 18 जून से ही शुरू हो पाएंगी.
नये पोर्टल में आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रोसेसिंग तुरंत होगी और करदाताओं को रिफंड भी जल्द जारी किया जा सकेगा. इसमें करदाताओं के लिये जरूरी हिदायत और उनके लंबित मामलों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी.
किसी तरह की दिक्कत हो तो मिलेगी गाइडिंग
ITR-1 और ITR-4 (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और ITR-2 (ऑफलाइन) भरने में टैक्सपेयर्स की मदद के लिए पूछे जाने वाले सवालों के जवाब के साथ सॉफ्टवेयर भी डाला गया है. विभाग ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि आईटीआर तीन, पांच, छह और सात के लिए भी इन सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.
नए पोर्टल में मिल रहे हैं ये खास फीचर
– नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी, ITR-1 और ITR-4 खुद से ही भर सकेंगे.
– आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा.
– सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें.
– इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना बहुत आसान हो जाएगा.
– ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है.
– इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े
– डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं जल्द ही मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी.
– इस नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया जाएगा, जिसमें भुगतान के कई विकल्प जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि होंगे.
No comments:
Post a Comment