CSC Diginame Service | Cheapest Price
ये सर्विस CSC के माध्यम से चालू किया गया एक नया कदम है, Digital India और CSC की इस New Service Diginame से आप बहुत ही आसानी से अपनी Website बना सकते है!
यहां पर बहुत ही कम दामों में और बड़ी ही आसानी से आप अपने लिए या दूसरों के लिए Website बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं!
How Create Website and Earn Money Online
आज के दौर में Website बनाना, वेब डिजाइन करना एक बहुत ही मुनाफे वाला रोजगार बन चुका है तो आज इस पोस्ट में आपको Diginame CSC Service से Related सारी जानकारी आपको बताएंगे!
साथ ही में हम आपको यह भी बताएंगे कि किस प्रकार से आप भी किसी Website को CSC Digital Seva की इस नई सर्विस Digi Name के माध्यम से नई Website Kaise Bana Sakte hai हैं
What is Website ? Website Kya hai in Hindi
दोस्तों जैसा कि आप हमारी इस Website पर हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसी तरह की आपने लाखों वेबसाइट देखी होंगी जहां पर आप जाकर कोई जानकारी पढ़ते हैं अथवा वहां से खरीददारी या लेनदेन करते हैं इनको Websiste कहा जाता है!
Website कई चीजों से मिलकर बनी होती हैं हम आपको इनके तीन हिस्सों में बांट कर आसानी से बताते हैं!
What is Domain in Hindi
सबसे पहला हिस्सा Website का नाम जिसे Domain Name कहा जाता है, Domain ठीक उसी तरीके से समझ लीजिए जैसे कि ईमेल आईडी हर एक की यूनिक होती है,
आपके पास भी आपके पास भी एक Email Address होगा जो कि Unique होगा,
जैसे कि हर किसी के पास अपना एक यूनिक मोबाइल नंबर होता है ठीक उसी तरीके से हर किसी का Website डोमेन नेम यूनिक होता है!
What is Web Hosting in Hindi
जब हम Domain Name खरीद लेते हैं उसके बाद हम को उस दिन डोमेन नेम को चालू करने के लिए उसका इस्तेमाल करने के लिए एक Hosting सर्विस की आवश्यकता होती है!
जैसे कि कोई भी अपनी दुकान या Shop चलाने के लिए या तो अपनी दुकान खुद बनाता है या किराए पर लेता है ठीक उसी प्रकार बहुत सारी कंपनियां Web Hosting किराए पर देते हैं!
जहां पर हम अपनी Website डोमेन को Host करते हैं आप इसको कुछ इस तरीके से समझ लीजिए कि हम अपनी वेबसाइट पर जो भी फोटो, वीडियो, Data, Link, Web Pages वगैरह Save करते हैं!
उन सभी को अपने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए हमको एक माध्यम देना पड़ता है जिस माध्यम से कोई भी Website पर Store जानकारी तक पहुंच सके और वहां से उस Information को पा सके इसके लिए हमको Hosting सर्विसेज की जरूरत पड़ती है!
उस Hosting सर्विस के लिए हमको Charge देना होता है Monthly अथवा सालाना
इनमें से CSC Diginame भी Hosting की सर्विस बहुत ही कम दामों में Provide करती हैं!
DIGINAME IN USER MANUAL DOWNLOAD - Click Here
HOW BUY DOMAIN NAME FROM DIGINAME CSC PORTAL
अब हम जानेंगे कि Diginame CSC के माध्यम से कोई Domain Name नेम कैसे खरीदा जाता है इस पूरी प्रक्रिया को हम आपके सामने विस्तारपूर्वक बताएंगे!
How Buy Domain from CSC Diginame
- सबसे पहले हम इस वेबसाइट पर चले जाते हैं
- यहां पर हम अपनी Website के लिए एक अच्छा सा नाम Search करते हैं
- कोई भी Domain Name नेम खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखा जाता है
- इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें
- अब हम यहां पर सर्च डोमेन पर अपनी Website का नाम लिखते हैं और सर्च करते हैं
- यदि आपको आपके द्वारा लिखा गया वेबसाइट का नाम या वो Domain किसी और ने नहीं लिया है
- तो आपको यहां Search Result में आपकी वेबसाइट के नाम के साथ कुछ Extension दिख जाएंगे
- जैसे .in, .co.in, .net, .com, .org इत्यादि
- आपको जो भी नाम से सही लगे उसके सामने Add to Cart का ऑप्शन दिख रहा है
- उस पर क्लिक कीजिए और आपके सामने आपका Domain Name नेम आपके Cart मे Add हो जाएगा जब आप CART पर क्लिक करेंगे!
- यहां पर आपके सामने Sopping CART में उसका चार्ज +GST आपको दिखाई देगा!
- अब आपको यहां पर CHEKOUT पर क्लिक करना है
- जब आप क्लिक करेंगे तो आप से पूछेगा कि आप पहले से diginame.in पर रजिस्टर्ड है अथवा नहीं
- अगर पहले से पंजीकृत नहीं है तो आप Create Account पर क्लिक कीजिए
- और यहां पर सब में Details में अपना नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य , पिन कोड और अपना पता लिखकर Submit कर दीजिए
- आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!
- इस Login ID & पासवर्ड का इस्तेमाल करके Diginame Signin कर सकते हैं!
- और यदि आप VLE हैं तो आप लॉग इन CSC अकाउंट पर क्लिक कीजिए और आप CSC पोर्टल के माध्यम से LOGIN कर लीजिए!
- यहां पर पहली बार आपको रजिस्टर करना होगा फिर उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर भी अपनी जानकारी Website पर सर्च कर सकते हैं!
- अब यहां पर आप दोबारा से CART पर क्लिक कीजिए!
- और New Customer अथवा Existing Customer पर क्लिक कीजिए
- अपना अथवा कस्टमर का मोबाइल नंबर डालकर सर्च कीजिए!
- Search करने के पश्चात CART पर क्लिक कर दीजिए!
- जहां पर कस्टमर की पूरी जानकारी हो जाएगी उसे चेक करने के बाद चेक आउट पर क्लिक कर दीजिए! CSC Digital Seva Portal के माध्यम से पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर दीजिए!
- Wallet से Payment सफलतापूर्वक होने के पश्चात ट्रांजैक्शन Receipt जनरेट हो जाएगी!
- आप उसे सेव कर लीजिए और आपके ईमेल आईडी पर उस Domain Name नेम की डिटेल पहुंच जाएगी! अब आप फिर से Diginame DASHBOARD पर क्लिक कीजिए!
- अब आपने जिस भी कस्टमर के लिए अपना Domain Name नेम BUY किया है
- उस Domain Name की डिटेल आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देगी!
अब आपका अथवा आपके कस्टमर का Domain Name सफलतापूर्वक Registered हो चुका है अब आप इसे चाहे तो CSC Diginame के माध्यम से ही Hosting ले सकते हैं!
अन्यथा आप बाहर से भी बहुत सारी कंपनियों के माध्यम से Hosting Purchase कर सकते हैं!
आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई CSC Diginame की जानकारी आपको पसंद आई होगी!
No comments:
Post a Comment