Digital Seva CSC

By CSC District Manager Ghazipur

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करते हैं?

CSC DUPLICATE VOTER ID CARD DOWNLOAD SERVICES IN DIGITAL SEVA PORTAL (ALL SERVICE VOTER CARD FOR CSC VLE )

मान लेते हैं आपने सीसीएससी वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन (CSC voter card registration) कर दिया और आपकी सीएससी आईडी पर वोटर आईडी कार्ड (voter ID card) की सभी सर्विस शुरू हो गई हैं तो आप अपने ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं ?

🔥🔥CSC VOTER ID CARD SERVICE HIGHLIGHTS🔥🔥

🔥 योजना का नामसीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस
🔥लांच किया गयासीएससी और निर्वाचन आयोग के द्वारा
🔥 उद्देश्यसभी को वोटर आईडी कार्ड से संबंधित हर प्रकार की सेवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराना
🔥 राज्यपूरे भारत में लागू
🔥 आधिकारिक वेबसाइटClick Here

CSC VOTER ID CARD ALL SERVICE LIST!

सीएससी आईडी पर एनवीएसपी(nvsp) की सेवा शुरू होने के बाद आप लगभग सारे काम कर सकते हैं ।

  • ⏩ voter ID card new registration (nvsp form 8 online application ) /वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए नया आवेदन ।
  •  वोटर आईडी कार्ड करेक्शन ( nvsp Voter Card correction form ,nvsp form 8) /voter ID card correction
  • ⏩ voter ID card print (duplicate voter ID card print ) , वोटर कार्ड डाउनलोड
  • ⏩ nvsp voter list name check /वोटर लिस्ट में नाम जांचना
  • ⏩ voter card delete (nvsp form 7 ) / voter list से नाम हटाना ।

नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो सीएससी के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड के संबंध में किए जा सकते हैं ।

CSC VOTER ID CARD PRINT, DUPLICATE VOTER ID CARD DOWNLOAD, INDIAN VOTER ID CARD ONLINE REGISTRATION/सीएससी से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करते हैं?

duplicate voter ID card print /Download process/indian voter id card online registration/CSC voter ID card service

  • ⏩ सबसे पहले आपको सीएससी इलेक्शन सर्विस के आधिकारिक वेबसाइट https://cscelection.in पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ⏩ अपनी CSC id और password डालकर आपको लॉगइन कर लेना होगा ।
  •  वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड(download voter id card) करने के लिए आपको EPIC FORM 001 का चयन करना होगा ।
  • ⏩ अब यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको फील करनी होगी । जैसा कि नीचे दिखाया गया है ।👇👇

dublicate voter id card print form epic form 001

  • ⏩ दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ⏩ आपने जो भी जानकारी भरी है उसे एक बार जरूर चेक कर ले फिर आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ⏩ अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़नी होगी ।
  • ⏩ CSC duplicate voter ID card print करने के लिए आपको ₹1 का पेमेंट करना होगा ।
  • ⏩ पेमेंट आप अपने सीएससी वॉलेट के माध्यम से करें ।
  • ⏩ पेमेंट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की सिलिप आ जाएगी जिसे आप प्रिंट कर रख लेंगे ।👇👇

dublicate voter id card print , duplicate voter id card

CSC VOTER ID CARD SERVICE PRINT करने में कुछ बातों का ध्यान रखें । POINT TO BE NOTED :

  1. 1. VLE केवल अपने जिला में मौजूद लोगों के ही डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट (duplicate voter ID card print ) कर सकते हैं ।
  2. 2. VLE के द्वारा जिस भी सर्विस का उपयोग किया जाता है । उसके ऊपर सीएससी ई गवर्नेंस के द्वारा जो भी चार्ज सुनिश्चित की गई है इस चार्ज की वसूली सीएससी वॉलेट के माध्यम से की जाएगी ।
  3. 3. VLE केवल EPIC FORM 001 अपील कर सकता है फॉर्म फिल करने के बाद यह फॉर्म ERO के पास अप्रूवल के लिए जाता है ।
    4. जब ERO के द्वारा EPIC FORM 001 को अप्रूव कर दिया जाता है तब VLE voter ID card download / print कर सकता है ।
  4. 4. VLE के द्वारा जिस भी ग्राहक के लिए epic form 001 भरे जाएंगे ero से अप्रूवल मिलने के बाद केवल उनके ही वोटर आईडी कार्ड को प्रिंट किया जा सकेगा ।
  5. 5. जब VLE के द्वारा EPIC FORM 001 भरा जाएगा तो इसका फॉर्मेट कैलेंडर के फॉर्मेट में dd/mm/yy में होना चाहिए ।


सीएससी से वोटर आईडी कार्ड प्रिंट (CSC duplicate voter ID card print process) करने का प्रोसेस आप एक नजर में नीचे दिए गए इमेज के माध्यम से देख सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment