Digital Seva CSC

By CSC District Manager Ghazipur

क्रिप्टोकरेन्सी के फायदे और नुकशान

क्रिप्टोकरेन्सी के फायदे और नुकशान |

Advantage and Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi

Introduction
क्रिप्टोकरेन्सी को हम एक ग्लोबल करेन्सी कह सकते है। यह एक ऐसी करेन्सी है जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारीत है जिसका मतलब है की इस करेन्सी पर किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन का हक़ नहीं है। 

अब ये सब पढ़ कर आपको ऐसा लगेगा की यह बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी है, हमे भी इसका उपयोग करना शुरू करना चाहिए। आप क्रिप्टोकरेन्सी उपयोग करना चाहते हो? तो में आपको यही सलाह दूंगा की आप पहले इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। क्योकि हर चीज़ के जितने फायदे होते है और उतने ही नुकशान होते है वैसे क्रिप्टोकरेन्सी के फायदे और नुकशान है। 


क्रिप्टोकरेन्सी के फायदे | Advantage of Cryptocurrency in Hindi


महंगाई से बचाव | Protection from inflation – Advantage of Cryptocurrency in Hindi

आज कल अपने महंगाई की हालत तो देखि ही होंगी। महंगाई में पैसे की किम्मत घटती है और उसके सामने चीज़ो की किम्मत बढ़ती है। आपको प्रश्न होगा की पैसे की किम्मत कैसे घटती है। आपको पता होगा की पैसा को छापने का अधिकार सरकार को होता है पर उसको कितने प्रमाण में छापना है वो बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है। सरकार जितने पैसे ज्यादा छापती है उतनी उसकी क़ीमत घटती है। इस चीज़ का सबसे बड़ा नुकसान हम आज Venezuela देश में देख रहे है। इसके मुकाबले क्रिप्टोकरेन्सी की बात करे तो पहली बात तो ये है की उसके उपर कोई सरकार का हक़ नहीं है और उसकी मात्रा उसको बनाने के समय की तय की जाती है जिसकी वजह से समय चलते उसकी क़ीमत बढ़ती है। अगर हम सबसे ज्यादा मशहूर क्रिप्टोकरेन्सी बिटकॉइन की बात करें तो पूरी दुनिया में 21 मिलियन बिटकॉइन ही है। जैसे जैसे बिटकॉइन की मांग बढ़ती है वैसे वैसे बिटकॉइन की भी क़ीमत बढ़ेगी। क्रिप्टोकरेन्सी की क़ीमत पूरी दुनिया में सामान होती है। 

स्वशासित और प्रबंधित | Self-governed and managed – Advantage of Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेन्सी एक decentralized करेन्सी है मतलब की उसको एक कम्युनिटी चलाती है। आपका हर एक ट्रांसेक्शन रिकॉर्ड कम्युनिटी के हर एक कंप्यूटर में होंगा जिससे आपको कोई एक आदमी से गलती का खतरा नहीं रहता। क्रिप्टो माइनर की संख्या हर दिन भड़ती जा रही है जिसका मतलब है की क्रिप्टो माइनर इसको अपना रहे है और उनको ये करने के पैसे भी मिलते है गिफ्ट के रूपमें। 


विकेन्द्रीकृत | Decentralized – Advantage of Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेन्सी decentralize टेक्नोलॉजी है। Decentralize का मतलब है की कोई भी क्रिप्टोकरेन्सी जो ब्लॉकचैन पर आधारित है उसके ट्रांसेक्शन का रिकॉर्ड जो लेज़र में स्टोर होता है उसकी कॉपी सभी कंप्यूटर में होती है जो इस नेटवर्क में जुड़े है। आपने क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग तो सुना ही होगा जिसमे यूजर अपने कंप्यूटर को सेटअप करते है जिसके उनको पैसे मिलते है क्रिप्टोकरेन्सी के रूप में। 

लेन देन का लागत प्रभावी तरीका | Cost-effective mode of transaction – Advantage of Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेन्सी का ये भी फायदा है की आप पूरी दुनिया में कही भी पैसे क्रिप्टो के रूप में कुछ सेकंड या मिनट में भेज सकते है। आप क्रिप्टोकरेन्सी के रुप में पैसे ट्रांसफर कर रहे है तो यहाँ आपको फी भी बहुत कम देनी पड़ेगी क्योकि यह कोई बैंक की जरुरत ही नहीं होती। 

सुरक्षित | Secure – Advantage of Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेन्सी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ब्लॉकचैन में आपका डाटा एक ब्लॉक में स्टोर होता है जिसमे आपके डाटा के साथ साथ हैश और प्रीवियस हैश भी होता है। जो प्रीवियस हैश है वो आपके अगले ब्लॉक का हैश होता है। अगर कोई भी आपके डाटा को बदलने की कोसिस करता है तो आपके ब्लॉक का हैश भी बदलता है पर उस ब्लॉक का हैश उसके बाद वाले ब्लॉक में भी होता है जो बदल नहीं सकता। इसकी वजह से आपको तुरंत ही पता चल जाता है अगर कोई आपके डाटा के साथ छेड़खानी करता है तो। आगर कोई हैक करने की भी कोसिस करेगा तो उसे उस ब्लॉकचैन से जुड़े 51% कंप्यूटर को भी हैक करना पड़ेगा जो बहुत ही मुश्किल या फिर नामुमकिन है। 

क्रिप्टोकरेन्सी के नुकशान | Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi

-अस्थिरता | Volatility – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
सबसे बड़ा कारण यही है की लोग क्रिप्टोकरेन्सी को गंभीरता से नहीं लेते की ये बहुत ज्यादा volatile है। यह करेन्सी अभी नई है और लोग नहीं जानते की इसकी असल में कितनी क़ीमत होनी चाहिए जिसकी वजह से उसकी क़ीमत बहुत ज्यादा ऊपर निचे होती है। एक कारण ये भी है की बड़े बड़े लोग जैसे Elon musk जो कभी क्रिप्टोकरेन्सी की तरफदारी करते है तो कभी उसके खिलाफ ट्वीट करते है जिसके कारन लोग बहुत मात्रा में क्रिप्टो बेचते या खरीदते है। El salvador नाम के एक देश में बिटकॉइन को लीगल कर दिया है उसका मतलब है की छोटी से छोटी दुकान के मालिक जिसको बिटकॉइन समज नहीं आता उनको भी उसका उपयोग करना पड़ता है जिसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान है। 


-अवैध लेन देन | Illegal transactions – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
जैसे हमने बात की क्रिप्टोकरेन्सी बहुत ज्यादा सुरक्षित है और इस पर कोई सरकार या आर्गेनाइजेशन का हक़ नहीं है। इसी वजह से इसको कोई ट्रैक नहीं कर सकता। अगर कोई बैंक अकाउंट का उपयोग करके गलत काम करता है तो हम पता लगा सकते है की उसने किसको पैसा भेजा पर क्रिप्टोकरेन्सी में ऐसा नहीं है इसको कोई ट्रैक नहीं कर सकता की जिस वॉलेट एड्रेस से पैसे ट्रांसफर हुए वो किसका है। पिछले कुछ वक्त से ये भी देखने को मिला है की डार्क वेब में इसका उपयोग बहुत ज्यादा होता है। ये भी बहुत बड़ा कारण है की सरकार क्रिप्टोकरेन्सी को अभी स्वीकार करने को हिचकिचा रही है। 


-पावर कुछ चंद हाथो में है | The power lies in a few hands – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
हमने बात की क्रिप्टोकरेन्सी decentralized है और कम्युनिटी उसको चालती है। पर कुछ क्रिप्टोकरेन्सी मार्किट में है जो उसके क्रिएटर या कोई आर्गेनाइजेशन चलाती है मतलब कोई एक क्रिप्टो का बहुत सारा हिस्सा उस क्रिप्टोकरेन्सी के क्रिएटर या कोई आर्गेनाइजेशन के पास है। इसका सबसे बड़ा नुकशान ये है की क़ीमत कुछ लोगो के हाथ में आ जाती है वो लोग जब चाहे तब उस क्रिप्टोकरेन्सी की क़ीमत बढ़ा या घटा सकते है। इस चीज को rug pull कहते है जो क्रिप्टोकरेन्सी की दुनिया में सबसे बड़ा स्कैम है। इसके कारण क्रिप्टोकरेन्सी की क़ीमत मिनट में 0 हो जाती है क्योकि इसकी क़ीमत जब ज्यादा हो जाती है तब उसके क्रिएटर या फिर जो ज्यादा क्रिप्टोकरेन्सी own करते है वो उसको बेच सकते है। 


-रिफंड या रद्द नहीं कर सकते | No refund or cancellation – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
एक बार क्रिप्टोकरेन्सी को ट्रांसफर करने के बाद आप उसका रिफंड नहीं ले सकते। कुछ लोग ऐसी फ्रॉड वेबसाइट बना सकते है जैसे शॉपिंग वेबसाइट और आपके पास पैसा लेकर आपको प्रोडक्ट या सर्विस दे ही ना। आप इसको ट्रैक भी नहीं कर सकते।


-पर्यावरण | Environment – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
क्रिप्टोकरेन्सी का पूरा concept ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जब भी कोई क्रिप्टोकरेन्सी खरीदता है या बेचता है तब माइनिंग की प्रोसेस में कार्बन एमिशन होता है। यह environment के लिए हानिकारक है। Neture.com की एक study के अनुसार bitcoin emission पृथ्वी के temperature को 2 डिग्री बढ़ा सकता है। क्योकि क्रिप्टोकरेन्सी को माइन करने के लिए बहुत ही एडवांस कंप्यूटर सेटअप की जरुरत होती है और उसको चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का भी उपयोग बढ़ता है। कुछ देश में लोग क्रिप्टो माइन करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी उत्पन करने में कोल् का उपयोग करते है जो ज्यादा प्रदुषण करता है। 

-हैक | Hacks – Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi
क्रिप्टोकरेन्सी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के कारण बहुत ज्यादा सुरक्षित है पर जो exchanges है वो उतने सुरक्षित नहीं है। crypto.com, binance जैसे बड़े बड़े बहुत सारे क्रिप्टो exchanges हैक हुए है पिछले कुछ साल में और हैकर ने बहुत सारे पैसे चोरी कर लिए है। 

Conclusion 
क्रिप्टोकरेन्सी एक नया concept है। अभी इसमें बहुत सारा काम बाकि है। इस आर्टिकल का मकसद यही है की आजकल लोग क्रिप्टोकरेन्सी को एक ट्रेंड की तरह ले रहे है और ट्रेंड के चक्कर में और दिखावे में अपना पैसा डूबा रहे है। मेरी आपसे यही सलाह है की अगर आप भी इसका उपयोग करना चाहते है तो इसके बारें मे समझे और अच्छे से समाझने के बाद खुद की रिसर्च करके ही इसका इस्तेमाल करना सुरु करे। आपको कभी भी कोई celebrity या कोई बड़े influencer के ट्वीट देख कर या इंस्टाग्राम पर पोस्ट देख कर क्रिप्टोकरेन्सी नहीं खरीदनी चाहिए 

क्या भारत में क्रिप्टोकरेन्सी लीगल है ? | Is Cryptocurrency is legal in India ?
हा, भारत में क्रिप्टोकरेन्सी लीगल है पर इसके ऊपर 30% टैक्स लगेगा। 

1 comment:

Sonam Gangwar said...

Hello admin Sir,
Your website blog is so beautiful and impressive. I am regular user your website. So Daily read CSC Digital Seva Services regularly.
This Article is so impressive and useful for CSC VLE.

Post a Comment