Digital Seva CSC

By CSC District Manager Ghazipur

Showing posts with label ITR. Show all posts
Showing posts with label ITR. Show all posts

Link Pan with Aadhaar Step-by-Step Guide

 

1.Overview

The Link Aadhaar service is available to individual taxpayers (both registered and unregistered on e-Filing) who have a valid PAN and Aadhaar number. With this service, you can:

  • Link Aadhaar with PAN on the e-Filing portal: 
    • Pre-login on the e-Filing homepage (for both registered and unregistered users)
    • Post-login to the e-Filing portal (for registered users)
  • View your Link Aadhaar status from the e-Filing homepage

CBDT has extended the deadline of linking of Aadhaar with the PAN from 31st March 2022 to 31st March 2023.You can link the Aadhar with the PAN till 31st March 2023. You will be required to pay a fee of Rs. 500 till 30th June 2022 and fee of Rs 1000 from 1st July 2022.

2.Prerequisites for availing this service
 

  • Valid PAN
  • Aadhaar number
  • Valid mobile number

For link of Aadhar with the PAN two main steps are:

Step:1 Payment of applicable fee on NSDL (now Protean) portal under Major head (0021) and  Minor head (500) for AY 2023-24.

Step:2 Submit the Aadhaar link request on e-Filing portal after 4-5 working days of  making of payment on NSDL (now Protean) portal.

3.Step-by-Step Guide

Step:1 Payment of fee on NSDL (now Protean) portal under major head (0021) and newly added minor head (500) for AY 2023-24 

Step:1(a)  Go to the e-Payment for TIN (egov-nsdl.com to pay the late fee Rs. 500 /1000 as the case may be.

 


 

Step:1(b) Click on the Proceed button in non-TDS/TCS category Challan no./ITNS 280.



Step:1(c) On click of Proceed button challan will be shown which will have major (0021) and minor head (500).


Step:1(d): Enter the required details (PAN, AY, mode of payment etc).



 

Note: 

  • If the amount is less than or greater than specified amount (Rs. 500/1000 basis date of fee payment), the amount shall be considered as invalid for purpose of Aadhaar-PAN linkage. 
  • Only single challan of fee amount Rs. 500 till 30th June 2022 and Rs. 1000 after 30th Jun 2022 with Minor head code 500 will be considered as valid fee for Aadhaar-PAN linkage and multiple challans with major head (0021), minor head (500) and AY 2023-24 aggregating to Rs. 500 (upto 30.06.2022) or Rs. 1000 (from 01.07.2022 onwards till 31.03.2023) will NOT be considered as valid fee payment.
  • There should not be any aggregation of challans with PAN-Minor head 500 to arrive at amount of Rs. 500/1000.
  • The challan for fee payment should be with the AY 2023-24 only.
     

Step:2  Submit the PAN-Aadhaar link request on e-Filing portal after 4-5 working days of  making fee payment on NSDL (now Protean) portal.

(As of now, no validity period will be there for linking Aadhar post fee payment on NSDL (now Protean) portal.)

Step 2(a): Go to e-filing portal > Login > On Dashboard, under the Link Aadhaar to PAN option, click Link Aadhaar. 



Or alternatively, click Link Aadhar in personal details section.



Step 2(b) Enter the PAN and Aadhaar no. and click Validate


Note: Please ensure you link your correct Aadhaar no. with your PAN.

If Aadhaar and PAN are already linked or PAN linked to some other Aadhaar or vice versa, you will get following errors:
PAN is already linked with the Aadhar or with some other Aadhar.



 


You may need to lodge a grievance or contact the e-Filing Helpdesk to un-link Aadhaar and PAN if: Your PAN is linked with some other Aadhaar
 

After validating PAN and Aadhar

Scenario-1 

If you have made payment of challan on NSDL (now Protean) Portal and payments details are verified by e-filing. 

Step-(i) After validating PAN and Aadhar, you will see a pop-up message that “Your payments details are verified”. Click Continue on the pop-up message to submit Aadhaar link request.



Step-(ii) Enter the required details and click the Link Aadhaar button.



Step-(iii) Enter the 6-digit OTP received on mobile no. mentioned in the previous step.



Step-(iv) Request for link of Aadhaar has been submitted successfully, now you can check the Aadhaar-PAN link status.




 

Scenario-2 
If the payment details are not verified on the e-filing portal.

Step:(i) After validating PAN and Aadhaar, you will see a pop-up message “Payments details not found”. Click Continue to pay on NSDL (now Protean) Portal for the payment of fee as payment of fee is the pre-requisite to submit the PAN-Aadhaar link request.



Note: If you have already paid the fee on NSDL (now Protean) portal, wait for 4-5 working days after that you can submit the request.


Scenario-3 
In case record for PAN and minor head code 500 is there, but challan is already consumed for linking.

Step:(i) After validating PAN and Aadhaar, you will see a pop-up message “Payment done earlier for this PAN has already been used for Aadhaar -PAN linking”.
Click Continue to make the payment of fee on NSDL (now Protean) portal.



 

Note: If you have raised Aadhar-PAN linkage request earlier, kindly make the fee payment again on NSDL(now Protean) and submit Aadhaar-PAN linking request 4-5 working days after the payment.

 

View Link Aadhaar Status (Pre-Login)

Step 1: On the e-Filing portal homepage, click Link Aadhaar Status



Step 2: Enter your PAN and Aadhaar Number, and click View Link Aadhaar Status



On successful validation, a message will display your Link Aadhaar status. 



View Link Aadhaar Status (Post-Login)

Step 1a: On your Dashboard. Click Link Aadhaar Status.



Step 1b: Alternatively, you can go to My Profile > Link Aadhaar Status
(If your Aadhaar is already linked, Aadhaar number will be displayed. If Aadhaar is not linked Link Aadhaar status is displayed).



Note:

  • If the validation fails, click Link Aadhaar on the Status page, and you will need to repeat the steps to link your PAN and Aadhaar.
  • If your request to link PAN and Aadhaar is pending with UIDAI for validation, you will need to check the status later.
  • You may need to lodge a grievance or contact the e-Filing Helpdesk to un-link Aadhaar and PAN if: 
  • your Aadhaar is linked with some other PAN
  • your PAN is linked with some other Aadhaar
  • On successful validation, a message will display your Link Aadhaar status.

On successful validation, a message will display your Link Aadhaar status.
 


 

Income Tax Savings: 10 लाख रुपये की सैलरी पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये टैक्स

Income Tax Savings: 10 लाख रुपये की सैलरी पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये टैक्स, यहां देखिए कैलकुलेशन

Income Tax Savings: अगर आप भी टैक्स देते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आपकी सैलरी 10 लाख रुपये सालाना से भी ज्यादा है, और आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में जा रहा है. आपको लगता है कि आपके पास टैक्स बचाने का कोई रास्ता नहीं है इसलिए टैक्स देना ही सही है तो आप गलत है. अगर आपकी सैलरी 10.5 लाख रुपये सालाना भी है तब भी आपको टैक्स के रूप में 1 रुपया भी नहीं देना होगा. 

10 लाख रुपये की सैलरी पर भी नहीं देना होगा टैक्स
इसके लिए आपको सेविंग और खर्चों को इस हिसाब से रखना है ताकि आप उस पर मिल रही टैक्स छूट का पूरा पूरा फायदा उठा सके.

हम आपको बहुत आसान शब्दों में ये तरीका समझाने जा रहे हैं. जिसके बाद आप अपनी टैक्स देनदारी को जीरो कर सकते है. चलिए समझते हैं|

मान लीजिए कि आपकी सैलरी 10,50,000 रुपये सालाना है, और आपकी उम्र 60 साल से कम है, मतलब आप 30 परसेंट स्लैब में आएंगे. 

1- सबसे पहले आप स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 50,0000 रुपये घटा दीजिए
10,50,0000-50,000         = 10,00,000 रुपये

2- इसके बाद 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये बचा सकते हैं. इसमें आप EPF, PPF, ELSS, NSC में निवेश और दो बच्चों के ट्यूशन फीस के रूप में आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक की रकम पर इनकम टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं
10,000,000- 1,50,000    = 8,50,000 रुपये

3- अगर आप अपनी तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस (NPS) में सालाना 50,000 रुपये तक निवेश करते हैं तो इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आपको अलग से Income Tax बचाने में मदद मिलती है. 
8,50,000-50,0000          = 8,00,000 रुपये 

4- अगर आपने होम लोन ले रखा है तो इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत आप 2 लाख के ब्याज पर टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.  
8,00,000-2,00,000         = 6,00,000 रुपये

5- इनकम टैक्स के सेशन 80D के तहत जीवनसाथी, बच्चों और अपने लिए प्रिवेंटिव हेल्थकेयर चेक-अप की कॉस्ट सहित हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए 25,000 रुपये तक डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा अगर माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो 50,000 रुपये तक अतिरिक्त डिडक्शन पा सकते हैं. शर्त यह है कि माता-पिता सीनियर सीटीजन हों. 
6,00,000-75,000             = 5,25,000 रुपये

6- इनकम टैक्स के सेक्शन 80G के तहत आप संस्थाओं को दान के रूप में या चंदे के रूप में दी गई रकम पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. मान लीजिए आपने 25,000 रुपये का चंदा दिया तो इस पर टैक्स छूट ले सकते हैं. हालांकि दान या चंदे को पुख्ता करने के लिए आपको दस्तावेज जमा कराने होंगे. जिस संस्थान को चंदा या दान देते हैं, उसकी तरफ से मुहर लगी रसीद मिलनी चाहिए. दान का यही सबूत होगा जिसे टैक्स डिडक्शन के समय जमा करना होगा.
5,25,000-25,000            = 5,00,000 रुपये 

7- तो अब आपको 5 लाख रुपये की आय पर ही टैक्स का भुगतान करना होगा और आपकी टैक्स देनदारी 12,500 रुपये (2.5 लाख का 5%) होगी. लेकिन, चूंकि छूट 12,500 रुपये की है, इसलिए उसे 5 लाख वाले स्लैब में शून्य कर का भुगतान करना होगा.

कुल टैक्स डिडक्शन           = 5,00,000
नेट इनकम                       = 5,00,000
टैक्स देनदारी                   = 0 रुपये

Step by Step समझें कैसे फाइल करना है इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)

Step by Step समझें कैसे फाइल करना है इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), सिर्फ ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ

ITR Filing on New Portal: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए हाल ही में नया पोर्टल लॉन्च किया गया. हालांकि, इसमें तकनीकि दिक्कतें आईं. लेकिन, अब इसे बनाने वाली कंपनी इंफोसिस (Infosys) का दावा है कि सभी दिक्कतों को दूर कर दिया गया है. इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) का दावा है कि नया पोर्टल टैक्सपेयर्स के लिए काफी आसान है. टैक्सपेयर्स नए पोर्टल पर आसानी से ITR फाइल कर सकते हैं. नए पोर्टल में चैटबॉट और पोर्टल के मोबाइल ऐप के चलते टैक्सपेयर्स के लिए यह बेहतर अनुभव है. आइये समझते हैं ITR फाइल करने का पूरा प्रॉसेस...

कैसे फाइल करना है Income tax return

ITR को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं. हालांकि, जिन टैक्सपेयर्स को ज्यादा डेटा भरना होता है, उनके लिए ऑफलाइन मोड ही ठीक है. दरअसल, एक बार में ITR फाइल करने के लिए महज 40 मिनट का समय मिलता है. ऑफलाइन मोड में फाइलिंग के लिए JSON यूटिलिटी डाउनलोड करना होता है. क्योंकि एक्सेज/जावा यूटिलिटी डिसकांटिन्यू कर दिया गया है. आम टैक्सपेयर्स के लिए ऑनलाइन ITR फाइल करना ही ठीक है|

कैसे करें ITR फाइल?

  • सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉग इन करें. यहां ई-फाइल>इनकम टैक्स रिटर्न्स>फाइल इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं.
  • इसके बाद असेसमेंट ईयर, फाइलिंग टाइप और स्टेटस चुनें.
  • प्रॉसीड पर क्लिक करें.
  • ITR सेलेक्ट कर इसे फाइल करने के कारण को सेलेक्ट करें. जरूरी जानकारियां भरकर अगर पेमेंट बनता है तो उसका भुगतान कर दें.
  • प्रिव्यू पर क्लिक कर रिटर्न सबमिट करें.
  • वेरिफिकेशन के लिए प्रॉसीड पर क्लिक करें.
  • वेरिफिकेशन मोड पर क्लिक करें.
  • EVC/OTP भरकर ITR को ई-वेरिफाई करें. ITR-V की सिग्नेचर्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए CPC भेजें.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें अपने पास (Documents listing for ITR filing)

ITR फाइल करने के लिए अपना PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें, क्योंकि आपके ITR संबंधी सारी जानकारी इन डॉक्यूमेंट्स से ही मिलेंगी. ज्यादातर जानकारी ITR फॉर्म में भरी होती हैं. सिर्फ क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स रखना जरूरी है.

याद रखें कौन सा फॉर्म भरना है (Income tax forms for taxpayers)

ITR फाइल करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आप किस कैटेगरी के टैक्सपेयर हैं और आपको कौन सा ITR फॉर्म भरना है. उदाहरण के लिए ITR 1 ‘सहज’ फॉर्म उन नागरिकों के लिए है, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपए तक है. उन्हें सैलरी, एक घर और अन्य सोर्स जैसे ब्याज से आय मिलती है.

वेरिफिकेशन न भूलें

सबसे जरूरी बात ये कि इलेक्ट्रॉनिक मोड से बिना डिजिटल सिग्नेचर यानी बिना ई-वेरिफिकेशन आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने वाले करदाता को इसे ITR अपलोडिंग के 120 दिनों के अंदर वेरिफाई करना होता है. इसके लिए 4 तरीके हैं-

1. आधार OTP के जरिए

2. नेट बैंकिंग के जरिए ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करके.

3. इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC) के जरिए

4. ITR-V के दोनों तरफ दस्तखत की हुई कॉपी को बैंगलुरु भेजेंय

याद रहे 120 दिनों के अंदर ITR-V फाइल न करने पर रिटर्न को ‘नहीं भरा हुआ’ यानी अमान्य घोषित किया जा सकता है|

--

अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क करें।